पति ने ही की पत्नी की बेरहमी से ह,त्या
गिरिडीह जिले के राजधनवार थाना क्षेत्र के अंबाटांड़ में हुई महिला की ह,त्या मामले का राज खुल गया है। पुलिस ने इस दिल दहला देने वाली वारदात में मृ,तका के पति गंगा प्रसाद सिंह (64) को गिर,फ्तार कर लिया है। गुरुवार को खोरीमहुआ SDPO राजेंद्र प्रसाद ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी।
बताया गया कि 13 नवंबर को 54 वर्षीय शांति देवी की ह,त्या कर दी गई थी। ह,त्या के बाद मृ,तका का सिर काटकर करीब 100 मीटर दूर फेंक दिया गया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई थी। घटना दर्ज होने के बाद राजधनवार पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया और मामले की जांच शुरू की।
तकनीकी जांच ने खोला राज, छुरा व टॉर्च बरामद
पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और गोपनीय इनपुट के आधार पर छापेमारी की और आरोपी गंगा प्रसाद सिंह को गिर,फ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने पत्नी की गला काटकर ह,त्या करने की बात स्वीकार कर ली।
पुलिस ने घटना में इस्तेमाल छुरा, टॉर्च और अन्य सामान भी बरामद कर लिया है। SDPO ने बताया कि आरोपी की पत्नी अक्सर बीमार रहती थी और मानसिक रूप से परेशान रहती थी। साथ ही शंकर ओझा के साथ पिछले 7 साल से भूमि विवाद चल रहा था। आरोपी ने बताया कि वह विवाद के कारण शंकर ओझा को फंसाने के उद्देश्य से इस ह,त्या को अंजाम दिया।
पूरी टीम ने मिलकर सुलझाया केस
इस महत्वपूर्ण सफलता में जमुआ पुलिस अंचल निरीक्षक प्रदीप कुमार, सत्येंद्र कुमार, मणिकांत कुमार, महेश चंद्र, धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल, सुजीत कुमार सिंह, और जोधन महतो की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि आ,रोपी को जल्द ही जेल भेजा जाएगा।
कानून के शिकंजे में आया आरोपी, अब होगी कड़ी कार्रवाई
राजधनवार पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में लोगों में राहत की भावना है। हत्या जैसे जघन्य अप,राध पर पुलिस की यह कार्रवाई सराहनीय मानी जा रही है।












