मदनाडीह गांव में रातों-रात गांव पहुंचा हाथियों का विशाल झुंड
गिरिडीह जिले के देवरी प्रखंड अंतर्गत हरियाडीह पंचायत के मदनाडीह गांव में बुधवार देर रात एक बार फिर जंगली हाथियों का तांडव देखने को मिला। हाथियों का विशाल झुंड अचानक गांव के पास पहुंच गया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने बताया कि झुंड ने गांव के आसपास की कई खेती-बाड़ी को नुकसान पहुंचाया, जिससे किसानों में भारी आक्रोश और चिंता का माहौल है।
अचानक हाथियों के आने से लोग पूरी रात छतों और सुरक्षित जगहों पर जागकर गुजारते रहे। कई परिवार घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लिए रहे, जबकि गांव में डर और अनिश्चितता का माहौल बना रहा।
वन विभाग की टीम सक्रिय, रणनीति के साथ चल रहा रेस्क्यू
सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और स्थिति पर नियंत्रण पाने की कोशिश शुरू की। गुरुवार सुबह 11 बजे तक रेस्क्यू अभियान जारी था। वनकर्मियों ने बताया कि रात के समय हाथियों को सीधे जंगल की ओर ले जाना जोखिम भरा होता है, इसलिए टीम पूरी रणनीति के साथ अंधेरा होने पर झुंड को सुरक्षित रास्ते से जंगल की ओर खदेलेगी, ताकि किसी हादसे की संभावना न रहे।
इस दौरान प्रशासन और वन विभाग की टीम गांव में लगातार गश्त और निगरानी कर रही है। ग्रामीणों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं—
- रात में घर से बाहर न निकलें
- हाथियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें
- किसी भी गतिविधि की तुरंत सूचना वन विभाग को दें
ग्रामीणों में दहशत, प्रशासन सतर्क
बड़े झुंड के गांव पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत चरम पर है। किसानों की फसलें नष्ट होने से आर्थिक नुकसान की चिंता भी बढ़ गई है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में आने तक गांव में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाएगी।











