हादसे में पान दुकान, मिठाई दुकान और होटल को भारी नुकसान
गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महेशमुंडा चौक पर मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। बैंक ऑफ इंडिया मेन रोड पर करीब रात 12 बजे बालू लदा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे सड़क किनारे स्थित कई दुकानें इसकी चपेट में आ गईं। रात के सन्नाटे में हुए इस हादसे से इलाके में दहशत फैल गई।
बुधवार सुबह जब स्थानीय दुकानदार मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने अपने-अपने दुकानों की स्थिति देखकर नुकसान का आकलन किया। हादसे में जिन दुकानों को भारी क्षति पहुंची, उनमें नकुल ठाकुर की पान दुकान, छठू ठाकुर मिष्ठान भंडार, बिरजू ठाकुर सैलून, और मंगरु होटल शामिल हैं। सभी दुकानें ट्रक के नीचे आने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
देर रात अचानक असंतुलित हुआ ट्रक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात के समय अचानक ट्रक चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया। तेज रफ्तार में अनियंत्रित ट्रक सीधे सड़क किनारे बनी दुकानों पर चढ़ गया और जोरदार आवाज के साथ पलट गया। हालांकि, हादसे के समय दुकानें बंद थीं, जिससे बड़ी जनहानि टल गई।
पुलिस ने शुरू की जांच-पड़ताल
घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक को सड़क से हटवाने की प्रक्रिया शुरू की और पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई। अधिकारियों ने बताया कि चालक के बयान, वाहन की स्थिति और मौके से मिले साक्ष्यों के आधार पर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश, मुआवजे की मांग
घटना के बाद स्थानीय व्यावसायियों और ग्रामीणों में नाराजगी देखी गई। दुकानदारों ने प्रशासन से नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है। उनका कहना है कि एक ही रात में उनकी सालों की मेहनत पर पानी फिर गया।
सड़क सुरक्षा पर उठे सवाल, प्रशासन से सख्ती की मांग
इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से सख्त उपाय अपनाने की अपील की है।












