झारखंड सरकार की ‘मंईयां सम्मान योजना’ की लाभार्थी महिलाओं के लिए खुशखबरी है। योजना की 16वीं किस्त जल्द ही सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी। विभाग ने नवंबर माह की राशि डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से भेजने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. उम्मीद है कि अगले दो से तीन दिनों के भीतर सभी पात्र महिलाओं के खातों में पैसा पहुंच जाएगा.
इस बार खास बात यह है कि जिन महिलाओं को पिछली 15वीं किस्त किसी कारणवश नहीं मिली थी, उन्हें 16वीं किस्त के साथ मिलाकर कुल 5,000 रुपए प्राप्त होंगे। वहीं, जिन महिलाओं को पहले की सभी किस्तें समय पर मिलती रही हैं, उन्हें इस बार सामान्य रूप से 2,500 रुपए की ही राशि प्राप्त होगी। इससे लाभार्थियों को दोहरे लाभ का मौका मिलेगा और आर्थिक राहत भी सुनिश्चित होगी।
विभाग ने बताया कि राशि पाने के लिए लाभार्थियों का बैंक खाता आधार से जुड़ा होना, योजना की वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होना, आधार और राशन कार्ड लिंक होना और आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी सही-सही भरना अनिवार्य है। विभाग ने सभी लाभार्थियों से आग्रह किया है कि वे इन मापदंडों को सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें बिना किसी रुकावट के यह महत्वपूर्ण वित्तीय सहायता समय पर मिल सके।











