मध्य विद्यालय छोटकी खरगडीहा के बाहर स्थित गोशाला मंदिर परिसर से दो दिन पहले दो बकरी गायब हो गई थीं। शनिवार को करीब 1 बजे सीसीटीवी फुटेज से चोरी की जानकारी सामने आई। हरखूडीह निवासी अर्जुन साव की दोनों बकरियां गोशाला मंदिर परिसर में बांधी गई थीं, लेकिन अचानक गायब हो गईं।
अर्जुन साव ने जब आसपास खोजबीन की तो सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट हुआ कि एक स्विफ्ट डिजायर कार से चोर दिनदहाड़े बकरियों को ले गए। उन्होंने तुरंत इस घटना की लिखित सूचना बेंगाबाद थाना में दी और पुलिस से मामले की जांच-पड़ताल की मांग की।
ग्रामीणों का कहना है कि दिनदहाड़े हुई इस चोरी ने इलाके में डर और भय उत्पन्न कर दिया है। उनका सुझाव है कि यदि चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो उनकी हिम्मत और बढ़ सकती है। पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है।











