गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड अंतर्गत नवडीहा ओपी थाना क्षेत्र के कुरहो बिंदो गांव में गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। 48 वर्षीय अकबर अंसारी उर्फ युनुस अंसारी की 11 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आने से मौके पर ही मौ,त हो गई।
जानकारी के अनुसार, अकबर अंसारी राजमिस्त्री का काम करते थे और बिनोद यादव के नए मकान के निर्माण कार्य में लगे थे। मकान के ऊपर से ही हाई वोल्टेज का नंगा तार गुजर रहा था। निर्माण के दौरान अचानक वे तार के संपर्क में आ गए और करंट लगने से उनकी मौ,त हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही नवडीहा ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और श,व को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।
मृ,तक अपने परिवार के अकेले कमाने वाले सदस्य थे। उनके एक विवाह योग्य बेटी और एक गूंगे पुत्र हैं। हादसे के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से मांग की है कि आवासीय क्षेत्रों के ऊपर से गुजरने वाले उच्च वोल्टेज तारों को हटाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।











