तीन आईफोन समेत 12 मोबाइल और 15 सिम कार्ड बरामद
गिरिडीह जिले की साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जामताड़ा और देवघर से जुड़े साइबर गिरोह के पांच सदस्यों को गिर,फ्तार किया है। ये आरोपी गांडेय थाना क्षेत्र के बघरा रेलवे ओवरब्रिज के पास बालीडीह फुटबॉल मैदान के पास ऑनलाइन ठगी की योजना बना रहे थे।
गिर,फ्तार अपराधियों में जामताड़ा का आफताब अंसारी (मुख्य सरगना), देवघर का परवेज अंसारी, बेंगाबाद के तफाजुल अंसारी और नियाज अंसारी, तथा तबरेज अंसारी शामिल हैं। सभी के पास से पुलिस ने तीन आईफोन समेत 12 मोबाइल और 15 सिम कार्ड जब्त किए हैं।
एसपी डॉ. विमल कुमार ने बताया कि आरोपियों द्वारा लोगों के मोबाइल पर SBI Credit Card Update.apk, RTO E-challan.apk,PM Kisan Yojana.apk, और YONO SBI Bank.apk जैसे फर्जी ऐप भेजे जाते थे। खुद को बैंक अधिकारी बताकर ये लोग KYC अपडेट के नाम पर OTP हासिल कर खातों से पैसे उड़ा लेते थे।
गिरिडीह पुलिस की जांच में पता चला कि यह गिरोह देवघर और जामताड़ा के अन्य साइबर नेटवर्क से भी जुड़ा हुआ था। ठगी के पैसे फर्जी खातों में मंगाकर आरोपी आपस में नकद बांट लेते थे। इस कार्रवाई में साइबर थाना प्रभारी रामेश्वर भगत, चंद्रनाथ उरांव, पुनीत गौतम, गुंजन कुमार और संजय मुखियार समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे।
एसपी डॉ. विमल कुमार ने कहा कि गिरिडीह पुलिस साइबर अपराधों पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम कर रही है।












