ऑटो चालक से रंगदारी मांगने पहुंचे युवकों ने यात्रियों पर किया हमला
गिरिडीह शहर के बस स्टैंड में शनिवार सुबह लगभग 11 बजे अपराधियों ने खुलेआम लूटपाट और मारपीट की घटना को अंजाम दिया। बताया गया कि कुछ बदमाश ऑटो चालक से रंगदारी मांगने पहुंचे थे, लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि उन्होंने ऑटो में सवार यात्रियों को भी अपना निशाना बना लिया।
जानकारी के अनुसार, बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चकरदाहा निवासी पंकज कुमार सिंह का परिवार श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होकर गिरिडीह लौटा था। परिवार में अर्चना सिंह, अंजली सिंह, रूपा सिंह, जोशन देवी और अभय सिंह शामिल थे। जैसे ही वे बस स्टैंड पर पहुंचे, तभी अचानक कुछ युवकों ने ऑटो चालक से बहस शुरू कर दी और फिर यात्रियों पर टूट पड़े।
यात्रियों से छीन ली सोने की चेन, नकदी और मोबाइल
हमले के दौरान बदमाशों ने पंकज कुमार सिंह के गले से सोने की चेन, करीब 20 हजार रुपये नकद और मोबाइल फोन छीन लिया। घटना के बाद मौके पर जबरदस्त हंगामा मच गया और आसपास के लोगों में भय का माहौल फैल गया।
पुलिस मौके पर पहुंची, जांच में जुटी
सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।












