गिरिडीह जिले में आम लोगों की राजस्व संबंधी समस्याओं का समाधान अब और आसान हो गया है। उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव के निर्देश पर जिले के सभी अंचलों के 129 पंचायतों में हल्कावार विशेष राजस्व शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से लोगों की जमीन से जुड़ी शिकायतों और मामलों का मौके पर ही निपटारा किया जाएगा।
इन विशेष शिविरों में भू-लगान, दाखिल-खारिज, आपसी बटवारानामा, उत्तराधिकारी के आधार पर दाखिल-खारिज, डिजिटाइजेशन के बाद खतियान और रजिस्टर में त्रुटियों के सुधार जैसे मामलों की सुनवाई की जाएगी। साथ ही, भूमि मापी और पारिवारिक बंटवारे से जुड़ी शिकायतें भी स्वीकार कर उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
panchayto ki list
उपायुक्त रामनिवास यादव ने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि शिविर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को गंभीरता से सुना जाए और उसी दिन उसका समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य लोगों को कार्यालयों के चक्कर से राहत दिलाना और राजस्व सेवाओं को गांव स्तर तक सुलभ बनाना है।
जिला प्रशासन का यह प्रयास ग्रामीणों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। अब उन्हें भूमि मामलों के समाधान के लिए बार-बार अंचल कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा। शिविरों के माध्यम से ग्रामीण सीधे अधिकारियों से मिलकर अपनी समस्याएं रख सकेंगे और त्वरित समाधान पा सकेंगे।












