झारखंड के लिए खुशखबरी आई है। केंद्र सरकार ने राज्य में चार नए मेडिकल कॉलेज खोलने की मंजूरी दे दी है, जिनमें गिरिडीह भी शामिल है। खूंटी, जामताड़ा, धनबाद और गिरिडीह में ये मेडिकल कॉलेज पीपीपीमोड पर बनाए जाएंगे। इस योजना से झारखंड में चिकित्सा शिक्षा का दायरा बढ़ेगा और राज्य में 350 नई MBBS सीटें जोड़ी जाएंगी। गिरिडीह समेत इन जिलों में अब छात्रों को अपने ही राज्य में डॉक्टर बनने का सुनहरा मौका मिलेगा।
राज्य सरकार के प्रस्ताव को केंद्र की मंजूरी मिलते ही स्वास्थ्य क्षेत्र को नई दिशा मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। मेडिकल कॉलेज खुलने से यहां के ग्रामीण इलाकों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता बढ़ेगी, जिससे आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इन कॉलेजों की स्थापना से शिक्षा के साथ रोजगार के भी नए अवसर सृजित होंगे।
गिरिडीह, खूंटी और जामताड़ा में मेडिकल कॉलेज ‘उप योजना-2’ के तहत खोले जाएंगे। इसके तहत केंद्र सरकार 40% पूंजीगत व्यय सहायता और 25% परिचालन व्यय सहायता देगी, जबकि राज्य सरकार 25-40% तक पूंजीगत खर्च और 15-25% परिचालन खर्च वहन करेगी। धनबाद में मेडिकल कॉलेज ‘उप योजना-1’ के तहत बनेगा। इस साझेदारी मॉडल से प्रोजेक्ट्स तेजी से पूरे होने की संभावना है।
गिरिडीह में मेडिकल कॉलेज खुलने से न केवल स्थानीय युवाओं को MBBS की पढ़ाई का अवसर मिलेगा, बल्कि रोजगार के दरवाजे भी खुलेंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे गिरिडीह जिले में स्वास्थ्य अवसंरचना को नई मजबूती मिलेगी और ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति में बड़ा सुधार आएगा। साथ ही, गिरिडीह के छात्र अब बड़े शहरों का रुख किए बिना अपने ही जिले में डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर सकेंगे।











