पचम्बा थाना क्षेत्र के तेलोडीह पंचायत अंतर्गत लोहपिट्टी स्थित लच्छो अहरी में मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब 12 वर्षीय आयुष कुमार की अहरी में डूबने से मौ,त हो गई। आयुष मिर्जागंज निवासी पंकज साव का पुत्र था और अपने नाना धूमड़ी साव के घर छठ पर्व मनाने आया था। सुबह अर्घ्य की तैयारी के बीच वह नहाने के लिए अहरी में उतरा, लेकिन अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया। परिजनों और ग्रामीणों ने काफी खोजबीन के बाद उसे बाहर निकाला और गिरिडीह सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृ,त घोषित कर दिया। इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में शो,क की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से छठ घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की है।












