स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड, रांची के पत्रांक-2176 दिनांक 13.06.2025 के आलोक में 21 जून को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विद्यालयों को खुला रखने का निर्देश दिया गया था। इसके बाद विभिन्न शिक्षक संगठनों ने उस दिन के बदले क्षतिपूरक अवकाश की मांग की थी। उपायुक्त, गिरिडीह की सहमति से जिले के सभी श्रेणी के सरकारी एवं गैर-सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को 21 जून के अवकाश के बदले 25 अक्टूबर 2025 को स्थानीय/सामान्य या क्षतिपूरक अवकाश स्वीकृत किया गया है।











