गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के मिर्जागंज निवासी एक विवाहिता ने मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे गिरिडीह पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर धनबाद जिले के कुसुंडा निवासी सूरज कुमार उर्फ गणेश साव के खिलाफ गंभीर शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी उसके पुराने फोटो और वीडियो को एडिट कर अश्लील गानों के साथ सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है। पीड़िता ने बताया कि वह शादीशुदा है और बच्चों की मां है, ऐसे में इस घटना से उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा और पारिवारिक जीवन पर गहरा आघात पहुंचा है। महिला ने कहा कि इस मामले में उसने पहले ही साइबर थाना में आवेदन दिया था और केस कोर्ट में भी चल रहा है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। निराश होकर अब उसने पुलिस अधीक्षक से दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।