बैंक अधिकारी बनकर की थी ठगी, मोबाइल ट्रेस कर पहुंची पुलिस गिरिडीह
गिरिडीह: सोमवार की सुबह कोलकाता पुलिस ने गिरिडीह में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पांच लाख रुपए की ठगी मामले की जांच के सिलसिले में कोलकाता इंटरनेशनल एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के नारायणपुर पुलिस टीम सुबह करीब 9 बजे गिरिडीह पहुंची। गिरिडीह पुलिस के सहयोग से खंडीहा गांव में छापेमारी कर आरोपी राहुल दास को गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार, आरोपी राहुल दास ने खुद को बैंक मैनेजर बताकर कोलकाता के एक बड़े अधिकारी के खाते से पांच लाख रुपए की ठगी की थी। यह घटना इसी साल जुलाई महीने की बताई जा रही है। जब अधिकारी को ठगी की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत नारायणपुर थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कराया।

कोर्ट से मिली ट्रांजिट रिमांड, बिना वारंट पहुंची थी पुलिस
कोलकाता पुलिस टीम में शामिल एसआई सकोमल सेन ने बताया कि जांच के दौरान राहुल दास का मोबाइल नंबर ट्रेस हुआ, जिसके बाद गिरिडीह पुलिस की मदद से उसे दबोचा गया। हालांकि टीम के पास गिरफ्तारी वारंट नहीं था, इसलिए गिरिडीह कोर्ट में लिखित हलफनामा देने के बाद ही आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता ले जाया गया।

पुलिस का मानना है कि आरोपी के अन्य ठगी मामलों से भी संबंध हो सकते हैं। अब कोलकाता पुलिस उससे गहन पूछताछ करेगी ताकि ठगी गिरोह का पूरा नेटवर्क सामने आ सके।