आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर जैसी जानकारी अपडेट कराने का खर्च अब बढ़ गया है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने 1 अक्तूबर 2025 से नई फीस लागू कर दी है, जो 30 सितंबर 2028 तक प्रभावी रहेगी। इसके तहत बायोमीट्रिक अपडेट जैसे फिंगरप्रिंट, आईरिस या फोटो बदलने पर अब 125 रुपये देने होंगे, जबकि डेमोग्राफिक अपडेट और डॉक्यूमेंट अपडेट के लिए शुल्क 75 रुपये रखा गया है।
UIDAI ने बच्चों के लिए राहत की व्यवस्था भी की है। 5 से 7 वर्ष और 15 से 17 वर्ष के बच्चों का बायोमीट्रिक अपडेट एक बार बिल्कुल मुफ्त रहेगा। वहीं 7 से 15 वर्ष के बच्चों के लिए बायोमीट्रिक फीस 30 सितंबर 2026 तक माफ रहेगी। नए आधार कार्ड बनवाने पर 5 से 7 वर्ष के बच्चों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
यदि कोई व्यक्ति घर बैठे आधार अपडेट कराना चाहता है, तो इसके लिए 700 रुपये (जीएसटी सहित) देना होंगे। वहीं उसी घर के अन्य सदस्यों के लिए यह सेवा 350 रुपये प्रति व्यक्ति में उपलब्ध होगी। डाक अधीक्षक डीएन पांडेय ने बताया कि नाम, पता, फोन नंबर या जन्मतिथि बदलने पर अब कार्ड धारक को अधिक शुल्क देना होगा।
आधार कार्ड की रंगीन प्रिंट या कॉपी भी महंगी हो गई है। 2025–28 के लिए इसका शुल्क 40 रुपये और 2028–31 के लिए 50 रुपये रखा गया है। हालांकि, ऑनलाइन एड्रेस अपडेट 14 जून 2026 तक निशुल्क रहेगा, उसके बाद सर्विस सेंटर पर इसे अपडेट कराने पर 75 रुपये देने होंगे।