गिरिडीह जिले के पीरटांड थाना क्षेत्र के हरलाडीह गांव में शुक्रवार की रात मवेशी चोरी करते हुए दो युवकों को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी एक चारपहिया वाहन में मवेशी चोरी की कोशिश कर रहे थे। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया और रस्सी से बांधकर उनकी जमकर पिटाई कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही पीरटांड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ के चंगुल से दोनों युवकों को छुड़ाकर थाने ले गई। ग्रामीणों ने चोरी में इस्तेमाल किए जा रहे वाहन को भी जब्त कर लिया। पुलिस अब दोनों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि मवेशी चोरी गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं।
थाना प्रभारी दीपेश शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, घटना से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार सुबह करीब 7 बजे तक सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में पिछले कुछ दिनों से मवेशी चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया और स्थिति सामान्य हुई। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जिससे पूरे गिरोह का पर्दाफाश होने की उम्मीद जताई जा रही है।