गिरिडीह शहरी क्षेत्र के बाभनटोली में स्थित एक निजी तालाब में असामाजिक तत्वों ने जहर डाल दिया। इस घटना से तालाब में पाली गई लगभग 50 क्विंटल से अधिक मछलियाँ मर गईं, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शुक्रवार सुबह जब तालाब के मालिक तरुण कुमार सिंह उर्फ गोलू को जानकारी मिली तो मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।
स्थानीय लोगों और तालाब मालिक के सहयोग से कई क्विंटल मृत मछलियाँ बाहर निकाली गईं। गोलू ने बताया कि यह तालाब उनके परिवार का निजी तालाब है, लेकिन लंबे समय से कुछ दबंग किस्म के लोग इसे सरकारी तालाब घोषित करने और उसके पास सार्वजनिक रास्ता बनाने की मांग कर रहे हैं। इसी विवाद के चलते पहले भी कई बार तनाव की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है।

Mrit Machhli
गोलू ने आरोप लगाया कि बीती रात असामाजिक तत्वों ने तालाब में जहर डालने के साथ-साथ मछलियों की चोरी भी की। मेहनत और निवेश से पाली गई मछलियों की इस तरह की बर्बादी ने तालाब मालिक को गहरा आर्थिक नुकसान पहुँचाया है।
फिलहाल, घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस और प्रशासन तक पहुँच चुकी है, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है। क्षेत्रीय लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई और जिम्मेदारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।