गिरिडीह जिले के भरकट्टा ओपी क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां सुखदेव मंडल उर्फ मधु मंडल नामक युवक ने धोखे से नाबालिग बच्ची से विवाह रचा लिया। आश्चर्य की बात यह है कि आरोपी पहले से शादीशुदा है और चार बच्चों का पिता है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी ने पांच बकरियां और प्रति माह 15 हजार रुपये देने का लालच देकर बच्ची के परिवार को सहमति के लिए राजी किया। इतना ही नहीं, उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए खुद को हजारीबाग का निवासी और अनाथ बताया। शादी के बाद युवक नाबालिग के घर में ही रहने लगा।
ग्रामीणों को जब सच्चाई का पता चला तो उन्होंने तुरंत आरोपी और नाबालिग को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस पदाधिकारी भगत लाल मंडल खुद टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मोबाइल जांच में आरोपी की असली पहचान उजागर हुई कि वह सरिया के अरवाटांड़ का रहने वाला है और विवाहित है।
पुलिस ने नाबालिग का चिकित्सीय परीक्षण करवाया है और उसके बयान के लिए न्यायालय में पेश किया जाएगा। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नाबालिगों के साथ इस तरह की वारदात करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।