नवरात्र के मौके पर मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 25 लाख अतिरिक्त मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देने का ऐलान किया है। इन कनेक्शनों के लिए लाभार्थियों को किसी प्रकार की जमा राशि का भुगतान नहीं करना होगा। प्रत्येक कनेक्शन में सिलेंडर, प्रेशर रेगुलेटर, सुरक्षा नली, घरेलू गैस उपभोक्ता कार्ड (डीजीसीसी) पुस्तिका, स्थापना शुल्क और पहला रिफिल तथा चूल्हा निःशुल्क शामिल हैं। इस योजना से अब प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत कुल एलपीजी कनेक्शन संख्या 10.58 करोड़ हो जाएगी।
पेट्रोलियम मंत्रालय ने बताया कि 25 लाख जमा-मुक्त कनेक्शन पर कुल 676 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसमें 2,050 रुपए प्रति कनेक्शन के हिसाब से 512.5 करोड़ रुपए, 14.2 किलोग्राम घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर 300 रुपए की लक्षित सब्सिडी के लिए 160 करोड़ रुपए और परियोजना प्रबंधन, लेनदेन, सूचना एवं प्रशासनिक व्यय के लिए 3.5 करोड़ रुपए शामिल हैं। लाभार्थियों को 14.2 किलोग्राम सिंगल बोतल, 5 किलोग्राम सिंगल बोतल या 5 किलोग्राम डबल बोतल कनेक्शन में से चुनने की सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला लाभार्थियों को नवरात्रि की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह कदम महिला सशक्तिकरण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी इस योजना को उज्ज्वला भारत की सबसे प्रभावशाली सामाजिक कल्याण योजनाओं में से एक बताते हुए कहा कि यह कदम देश भर के परिवारों के स्वास्थ्य, रसोई घरों और भविष्य को उज्ज्वल बनाने में मदद करेगा।