गिरिडीह शहर के गांधी चौक इलाके में शनिवार शाम हुए दर्दनाक हादसे के बाद रविवार सुबह हालात और तनावपूर्ण हो गए। दरअसल, भारी बारिश के दौरान एक मासूम बच्चा नाले में गिरकर बह गया और अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। इस घटना ने पूरे शहर को दहला दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बारिश का पानी सड़क तक भर गया था, जिससे नाले की गहराई और बहाव का अंदाजा लगाना मुश्किल हो गया। इसी बीच मासूम लड़खड़ाकर नाले में गिर पड़ा और तेज बहाव उसे बहाकर ले गया।
हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुटे और रातभर बच्चे की तलाश में लगे रहे। प्रशासन की ओर से रेस्क्यू टीम और जेसीबी मंगाई गई, लेकिन अंधेरा बढ़ने पर अभियान रोक दिया गया। रविवार सुबह भी जब रेस्क्यू टीम मौके पर नहीं पहुंची, तो आक्रोशित लोगों ने बड़ा चौक में सुबह 8 बजे सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण यात्रियों और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
वहीं, बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक प्रशासन ठोस कदम नहीं उठाता और रेस्क्यू अभियान तेज नहीं किया जाता, तब तक विरोध जारी रहेगा।