गिरिडीह पुलिस को 16 सितंबर 2025 को गुप्त सूचना मिली कि धनवार थाना क्षेत्र के ग्राम डोमायडीह में एक नवनिर्मित मकान में अवैध विदेशी शराब की फैक्ट्री चलाई जा रही है। इस सूचना की पुष्टि एवं कार्रवाई के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। दल ने खोरीमहुआ अनुमंडल के पास गिरिडीह–कोडरमा मुख्य मार्ग स्थित मकान की घेराबंदी कर छापामारी की।
छापामारी के दौरान पुलिस ने फैक्ट्री के अंदर पैकिंग और लेबलिंग कार्य करते हुए दो व्यक्तियों को तथा निगरानी कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस अवैध फैक्ट्री का मुख्य संचालक सिकन्दर साव है, जो पहले से ही शराब के अवैध कारोबार और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है।
भारी मात्रा में शराब व सामग्री जब्त
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने फैक्ट्री से Royal Stag 375 एमएल की 95 बोतलें, Sterling Reserve B-7 375 एमएल की 61 बोतलें, Royal Challenge 375 एमएल की 16 बोतलें, तथा Royal Gold Cup 750 एमएल की 97 बोतलें शामिल हैं। इसके अलावा Mc Dowells 375 एमएल की 225 बोतलें भी पुलिस ने जब्त कीं।
इसी क्रम में उजले रंग के 20 लीटर के पाँच जारों में शराब जैसा पदार्थ भरा हुआ, कुल 100 लीटर, तथा प्लास्टिक के छह बोरे जिनमें 375 एमएल की करीब 250 खाली बोतलें थीं, बरामद की गईं। छापामारी के दौरान Sterling Reserve B-7 के दो बंडल स्टिकर, Mc Dowells 375 एमएल का एक बंडल स्टिकर और Royal Stag का एक बंडल स्टिकर भी पाए गए।
इसके अलावा प्लास्टिक के बोरे में ढक्कन, शराब अल्कोहल मापने की एक मशीन, नीले रंग के दो बड़े ड्रम और होंडा कंपनी की हॉरनेट मोटरसाइकिल (चेचिस नंबर- ME4KC231FG8056362), जिसकी अनुमानित कीमत करीब 4 लाख रुपये आंकी गई है, जब्त की गई।
तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस दल को सफलता
गिरफ्तार आरोपियों में बसीर आलम, सोहेल अंसारी और मुन्ना यादव शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि सिकन्दर साव अभी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
इस छापामारी दल में जमुआ अंचल निरीक्षक श्री प्रदीप दास, धनवार थाना प्रभारी श्री सत्येन्द्र कुमार पाल, जमुआ थाना प्रभारी श्री मणिकान्त कुमार, घोड़थम्भा ओपी प्रभारी श्री धर्मेन्द्र अग्रवाल, उत्पाद विभाग से श्री रवि रंजन (पु.अ.नि.), स.अ.नि. ईमानुएल केरकेट्टा (धनवार थाना), स.अ.नि. अनिल उरांव (धनवार थाना) तथा चौकीदार नितेश कुमार, दीपक मरांडी, परवेज आलम और जोहन मरांडी शामिल थे।