झारखंड में कुछ दिनों के ‘ड्राई डे’ के बाद शराब की बिक्री फिर से शुरू हो गई है, जिससे शराब प्रेमियों को राहत मिली है। झारखंड स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (JSBCL) ने 1295 खुदरा शराब दुकानों का ऑडिट पूरा किया है, जिनमें से 285 दुकानें फिर से खुल गई हैं। इन दुकानों का संचालन उन्हीं सेल्समैन द्वारा किया जा रहा है जिन पर पहले कोई गड़बड़ी नहीं थी, साथ ही नए सेल्समैन भी दैनिक मानदेय पर रखे जा रहे हैं। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए होमगार्ड जवान तैनात किए जाएंगे। राज्य का लक्ष्य 10 जुलाई तक सभी 1453 दुकानों का ऑडिट पूरा करना है।