गिरिडीह – डुमरी मुख्य मार्ग पर स्थित बराकर नदी पुल पर बुधवार अहले सुबह 5 बजे एक तेज रफ़्तार पीकप वैन अनियंत्रित होकर पुल पर पलट गई। ग्रामीणों के सहयोग से वैन को उठाया गया। बताया गया कि वैन हजारीबाग से सब्जी लेकर गिरिडीह नगर निगम मंडी हट्टी बाजार सब्जी पहुंचाकर हजारीबाग लौट रही थी।

तभी वैन बराकर नदी के पुल की रेलिंग तोड़कर वैन पलट गई। हालाकि इस दौरान वैन नदी मे गिरने से बाल बाल बची। मिली जानकारी के अनुसार घटना में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। वैन में बैठे सभी लोग सुरक्षित है।चालक को हल्का चोट लगी है । चालक का कहना है की पुल पर पानी जमाव के कारण टायर फिसल गया और गाड़ी पलट गई।उनका कहना है की पुल के ऊपर रोड मे गिट्टी नहीं रहने के कारण टाय सिलिप हो गया। इधर सूचना मिलते ही मुफ्फसिल पुलिस मौके पर पहुंचकर वैन को अपने कब्जे में ले लिया।
