झारखंड के शहरी विकास को एक नई रफ्तार देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कल पटना में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को एक पत्र लिखकर रांची समेत झारखंड के कई प्रमुख शहरों में मेट्रो सेवा शुरू करने में मदद मांगी है।
पत्र में मंत्री ने लिखा कि झारखंड में तेजी से शहरीकरण हो रहा है, लेकिन इसके अनुरूप शहरी बुनियादी ढांचे और सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था का विकास नहीं हो पाया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य की मौजूदा परिवहन व्यवस्था तेजी से बढ़ती आबादी और यातायात दबाव के सामने असमर्थ साबित हो रही है।
मंत्री ने केंद्र सरकार से झारखंड में शहरी स्थायित्व क्षमता को सुदृढ़ करने के लिए विशेष सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र का सहयोग मिले, तो राज्य सरकार की अनेक विकास योजनाएं अधिक प्रभावी ढंग से कार्यान्वित की जा सकेंगी।
उन्होंने विशेष रूप से मेट्रो परियोजना को राज्य के शहरी ढांचे को सशक्त करने की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल बताया। उन्होंने रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो जैसे प्रमुख शहरों का हवाला देते हुए कहा कि इन शहरों में मेट्रो नेटवर्क की आवश्यकता अब प्राथमिकता बन गई है।
यह पत्र ऐसे समय पर आया है जब केंद्र सरकार अविकसित राज्यों की अधोसंरचना योजनाओं में तेजी लाने की दिशा में प्रयासरत है। यदि यह मांग स्वीकार होती है, तो झारखंड के नागरिकों को बेहतर यातायात सुविधा के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी मिल सकते हैं।
आशा की जा रही है कि केंद्र सरकार झारखंड के इस प्रस्ताव पर जल्द ही सकारात्मक निर्णय लेगी, जिससे राज्य के शहरी विकास की रफ्तार नई ऊंचाइयों को छू सके।