अहिल्यापुर बगीचा दुर्गा मंदिर के निकट बुधवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे एक कार एक गड्ढे में गिरी।हालाकि घटना में कोई जन हानि नहीं हुई। बताया गया कि बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा अहिल्यपुर के कैसियर रंजय कुमार का फोर वीलर वाहन अनियंत्रित होकर रोड किनारे करीब 7 फिट की गड्ढे में कुद गया। इस जबरदस्त हादसे में बैंक केशीयर बाल बाल बच गए. जबकि फोर व्हीलर क्षतिग्रस्त हो गया. घटना को देख स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी. वहीं स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुँचकर जाँच पड़ताल में जुट गई थी. और यह हादसा चर्चाओं का विषय बन गया. लोग तरह तरह के चर्चा कर रहें थें.
इधर हादसे को लेकर बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा अहिल्यापुर के केशीयर रंजय कुमार ने बताया कि वह ड्यूटी करने को लेकर बैंक आ रहा था, इसी क्रम में आगे से आ रहें तीन चार स्कूली बच्चें अचानक उक्त स्थान पर मेरे वाहन के ठीक आगे आ गए, और बच्चों को बचाने के लिए हमने अपने वाहन में ब्रेक लगाया और अनियंत्रित होकर गाड़ी पलट गई. कहा बच्चें तो बच गए पर हमारी वाहन गड्ढे में कूद गया. कहा कि ऊपरवाले का ही देन है कि हम सही सलामत है नहीं तो मुझे खुद यकीन नहीं हो पा रहा है कि हमें कुछ नहीं हुआ है. मौके पर झामुमो के युवा नेता पिंटू हाजरा, JLKM के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र रवानी, समाजसेवी कृष्णनंदन अग्रवाल,जीतेन्द्र मल्लाह, अमित पासवान, संजय यादव सहित कई स्थानीय ग्रामीण, राहगीर,स्थानीय पुलिस पदाधिकारी व पुलिस के कर्मी उपस्थित थें.