ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक की अगुवाई में गिरिडीह-पचंबा सड़क निर्माण में हो रही देरी तथा मौजूदा दुर्दशा के खिलाफ आंदोलन को लेकर बुधवार को 2 बजे तक मिशन स्कूल मैदान मोहनपुर में एक बैठक की गई। पूर्व जिप सदस्य सह फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने यह बैठक बुलाई थी,जिसमें कई लोगों ने भाग लेकर जहां अपनी व्यथा बताई तथा इसके निदान के लिए पार्टी की पहल पर धन्यवाद देते हुए इस मुद्दे पर आंदोलन में पूरा सहयोग देने का ऐलान किया वहीं, श्री यादव ने आज की बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि, ‘सड़क निर्माण में विलम्ब अब बर्दाश्त नहीं’, ‘निर्माण की समय सीमा का ऐलान करो’, ‘युद्धस्तर पर सड़क निर्माण कार्य पूरा करो’ इत्यादि जनहित की मांगों का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए आगामी 8 अप्रैल को 11:00 बजे दिन उपायुक्त गिरिडीह को एक ज्ञापन देकर उक्त मांगों को रखा जाएगा। इसके बाद 13 अप्रैल को कल्याणडीह से गिरिडीह तक सड़क किनारे दोनों तरफ मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। यदि फिर भी रास्ता नहीं निकला तो आगे के लिए रणनीति बनाई जाएगी। उक्त कार्यक्रमों के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए मीटिंग में मौजूद लोगों को जिम्मेवारी दी गई। आज की बैठक में मुख्य रूप से फॉरवर्ड ब्लॉक नेता मनोज यादव, अन्ना मुर्मू एवं आनन्द झुनझुनवाला सहित संतोष कुमार, विनोद दास, गोपाल जी, बलराम कुमार, आनंद झुनझुनवाला, शोएब अंसारी, हलीम अंसारी, आशिफ अंसारी, दिलीप कुमार, बाली कुमार, बबलू जी, सरफराज अंसारी, मो. निजामुल, अनिल कुमार दास, होमेदुल्लाह, श्रीपति हेंब्रम, ज्योति किरण हेंब्रम, शांति सोरेन, सुनीता मरांडी व अन्य लोग मौजूद थे।