मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकदोनी कला में एक पुत्र ने अपने माता पिता को मारपीट कर घायल कर दिया। दोनों का इलाज शनिवार को 2 बजे सदर अस्पताल में चल रहा था। घायलो में मनोहर लाल यादव और इनकी पत्नी सोमरी देवी शामिल है। घायल का छोटा पुत्र मुकेश यादव और इनकी पत्नी ने मारपीट घटना को अंजाम दिया। बताया गया कि मुकेश और इसकी पत्नी कौशल्या देवी लगातार माता पिता से पैसे की मांग करता था। कई बार पैसा भी माता पिता के द्वारा भी दिया गया। उसके बावजूद मारपीट करता था। वहीं मुकेश शराब की नशे में रहता था और बेरोजगार था। आज अचानक कौशल्या देवी अपनी सास सोमरी देवी को मारने लगी। इसी बीच मनोहर लाल यादव वहां पहुंचे तो उसका छोटा बेटा मुकेश यादव मारपीट करने लगा और चाकू से कौशल्या देवी पर वार कर दिया। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज चल रहा है।