उदनाबाद स्थित शिवम स्टील प्लांट में काम करने के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई। इसके बाद सोमवार सुबह 8 बजे से ही फैक्ट्री गेट पर ग्रामीणों ने जाम लगाकर मुआवजे की मांग की। मृतक की पहचान जमबाद गांव निवासी राजेंद्र मारिक के 27 वर्षीय पुत्र अरुण तांती के रूप में की गई। बताया गया कि यह शिवम स्टील प्लांट में कार्य करत था। बताया जा रहा है कि काम के दौरान ही प्लांट के अंदर इसकी मौत हो गई। हालांकि मौत के कारण का खुलासा नहीं हो पाया घटना के सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण जुटे और फैक्ट्री गेट के बाहर मुआवजे की मांग को लेकर धरना दे दिया। खबर लिखे जाने तक फैक्ट्री प्रबंधन से बातचीत नहीं हो पाई थी और धरना जारी था।बताया गया कि मृतक मजदूर के दो छोटे छोटे बच्चे हैं। घटना से परिवार के लोग बेहद दुखी और चिंतित नजर आ रहे हैं।