बनियाडीह इलाके से अवैध कोयला कारोबार की जांच शुक्रवार को 5 बजे तक मुफ्फसिल थाना पुलिस ने की।बताया गया कि अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ गिरिडीह पुलिस लगातार कार्यवाई करने में लगी हुई है।
इसी कड़ी में गुरुवार देर रात एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मुफ्फसिल पुलिस ने ओपनकास्ट से सटे इलाके के जंगल से अवैध कोयला लोड पिकअप वैन को जप्त किया है।हालांकि रात के अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर फरार हो गए। बता दे कुछ दिनों पूर्व भी मुफ्फसिल पुलिस ने अवैध कोयला लदे एक मिनी ट्रक को भी जप्त किया था। अब पुलिस इस मामले में तस्करों की तलाश कर रही है और इस अवैध कारोबार में संलिप्त लोगो पर कार्यवाई की तैयारी में है।
