बरमसिया रोड के साईं मंदिर कैंपस में स्थित साईं दीप स्टोर एवं गिफ्ट कॉर्नर दुकान में ऑनलाइन मंगाए गए टॉफी बॉक्स में पत्थर निकलने का मामला शुक्रवार को 5 बजे प्रकाश में आया । इस दौरान डिलीवरी बॉय ने दुकान संचालक संदीप कुमार के साथ हाथापाई भी किया। दुकान संचालक संदीप कुमार ने बताया कि 470 रुपए का एक टॉफी बॉक्स जिओमार्ट के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग किया था। डिलीवरी बॉय के द्वारा डिलीवर करने के कुछ देर बाद जब पैक बॉक्स को खोले तो अंदर से पत्थर निकला।


इसके बाद डिलीवरी बॉय को बुलाकर इसकी सूचना दी गई और पैसा रिटर्न मांगा गया तभी उसने पैसा देने से मना कर दिया और मेरे साथ हाथापाई किया। इन्होंने कहा कि कंपनी की कोई गलती नहीं होती है डिलीवर बॉय के द्वारा ही सामान निकाल कर ग्राहकों के साथ इस तरह के घटना को अंजाम दिया जाता है। इन्होंने लोगों से सावधान रहने की अपील की है और ऑनलाइन सामान खरीदने से बचने की भी बात कही।