Giridih News: झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थापना दिवस को लेकर बस स्टैंड रोड स्थित जेएमएम कार्यालय में सोमवार को दोपहर 12 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने की। इस मौके पर आगामी कार्यक्रम की तैयारियों से संबंधित जानकारी जिला अध्यक्ष ने प्राप्त की। बताया गया कि 4 मार्च को पार्टी का स्थापना दिवस भव्य तरीके से मनाया जाएगा। झंडा मैदान में मुख्य कार्यक्रम होगा, जिसमें सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री सुदीप सोनू, विधायक कल्पना सोरेन समेत कई मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक और नेता-कार्यकर्ता शामिल होंगे।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए जिन्हें जो जिम्मेदारियां मिली हैं, वे उनका बखूबी निर्वहन करें। मौके पर जिला उपाध्यक्ष शाहनवाज अंसारी, अजीत कुमार पप्पू, इरशाद अहमद वारिस, नौशाद अहमद चांद और कई अन्य नेता-कार्यकर्ता उपस्थित रहे।