Giridih News: बेंगाबाद थाना क्षेत्र के झलकडीहा निवासी सुरेंद्र सिंह की मौत ट्रक का टायर फटने के बाद बोल्डर से चोट लगने के कारण हो गई। शुक्रवार को दोपहर 3 बजे उनका शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। बताया गया कि सुरेंद्र सिंह बाइक से सिहोडीह से बेंगाबाद जा रहे थे। इसी बीच सोनवाद मंदिर के सामने एक 14 चक्के वाले ट्रक का टायर फटने के बाद सड़क पर पड़ा बोल्डर उछलकर सुरेंद्र सिंह के सीने पर जा लगा, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हालांकि, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि सुरेंद्र सिंह क्षत्रिय कल्याण समाज के उपाध्यक्ष और ट्रस्टी थे, वहीं वे कांग्रेस के बेंगाबाद प्रखंड अध्यक्ष भी रह चुके थे। इस घटना की सूचना मिलते ही क्षत्रिय कल्याण समाज के लोग सदर अस्पताल पहुंचे और उन्होंने शोक व्यक्त किया।