सिहोडीह के चंद्रवंशी भवन गली के खराब रास्ते को स्थानीय लोगों ने रविवार,16 फरवरी को 4 बजे तक मेहनत कर खुद दुरुस्त करवाया। इस पर बताया गया कि इस गली में नाले का पानी लगातार कई माह से जम रहा था। जिस कारण गली की स्थिति खस्ता हाल हो गई थी और लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही थी। इसको लेकर कई बार नगर निगम में आवेदन दिया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इसी से परेशान होकर स्थानीय लोगों ने खुद गली के रस्ते को दुरुस्त करने का फैसला लिया। जिसके बाद मोहल्ले वालों ने मिलकर ट्रैक्टर से मिट्टी गिरवाया और रास्ते को चलने लायक बनवाया। इस मौके पर प्रदीप राम, सुनील गोस्वामी, अनिल गोस्वामी, अशोक कुमार, अवधेश कुमार यादव आदि लोग मौजूद रहे।