बेंगाबाद के महचो गांव निवासी लीलो दास के आंख में लोहे का छड़ घुस जाने से वह बुरी तरह घायल हो गए। मंगलवार को 2 बजे सदर अस्पताल में इलाज के बाद इन्हें धनबाद रेफर कर दिया गया। बताया गया कि 70 वर्षीय लीलो दास घर के पास ही पीसीसी सड़क के किनारे गिर गए। इस दौरान किनारे में बकरी बांधने वाला छड़ इनके आंख में चुभ गया। जिससे लहू लुहान हो गए। गंभीर स्थिति में इन्हें 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के बाद उन्हें धनबाद रेफर कर दिया गया।