सदर अस्पताल में बुधवार को 2 बजे तक कुल 12 मरीज के आंखों का ऑपरेशन किया गया। बताया गया कि आंख जांच कैंप में चयनित लोगों का ऑपरेशन किया गया। बताया गया कि सदर अस्पताल में पिछले कई माह से कैंप लगाकर लोगों के आंखों की जांच की जाती है। फिर कैंप से ही लोगों का चयन कर जरूरत पड़ने पर उनका ऑपरेशन भी किया जाता है। इस बार 12 लोगों का चयन कर उनका ऑपरेशन किया गया। बताया गया कि सभी लोगों का ऑपरेशन कामयाब रहा। हर सप्ताह बुधवार यहां फ्री में ऑपरेशन किया जाता है। यहां डॉक्टर वीरेंद्र कुमार यादव के द्वारा ऑपरेशन कर इन्हें मुफ्त में दवाई भी दी गई। मौके पर असिस्टेंट रंजन कुमार सिंह ,कैलाश कुमार, हिमांशु कुमार आदि लोग लगे हुए थे।