डुमरी विधानसभा क्षेत्र से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा से प्रत्याशी जयराम महतो की जीत के बाद बाज़ार समिति में शनिवार को 4 बजे जीत का प्रमाण पत्र सोपा गया। डुमरी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ परवेज आलम ने जयराम महतो को जीत का प्रमाण पत्र दिया। वही कार्यकर्ताओं ने बज्र गृह के बाहर जीत का जश्न मनाया। समर्थकों ने खूब नारेबाजी ओर आतिशबाजी किया। इस मौके पर समर्थकों ने जयराम महतो को कंधे पर बैठाकर खुशियां मनाया। जयराम महतो ने अपने चिर प्रतिद्वंदी दूसरे नंबर पर रही पूर्व मंत्री बेबी देवी को 10945 मतों से पराजित किया है। वहीं NDA से आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी तीसरे स्थान पर रही। जयराम महतो की जीत के बाद डुमरी विधानसभा में लंबे समय के बाद बड़ा बदलाव हुआ है। चार बार लगातार बेबी देवी के पति और पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय जगन्नाथ महतो डुमरी से विधायक रह चुके है। डुमरी विधानसभा क्षेत्र से जयराम महतो की जीत के बाद युवा काफी उत्साहित है।