बेंगाबाद के सुग्गासर और ओझाडीह के बीच जर्जर रोड को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन रविवार 10 बजे भी जारी रहा। बताया गया कि इस प्रदर्शन को देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने एक दिन JCB रोड में लगाया। लेकिन दूसरा दिन लापता हो गया और पूरे रोड में जो पत्थर बैठा हुआ था, उसको भी उखाड़ कर रख दिया। इस रोड से आने-जाने वाले तमाम लोगों को बहुत परेशानियां हो रही है। अगर इस रोड को वोट से पहले नहीं बनाएंगे तो हम लोग वोट का बहिष्कार करेंगे और किसी भी नेता को वोट नहीं करेंगे।

मौके पर युवा समाजसेवी कमरुद्दीन अंसारी और प्रभु दास ने कहा कि इस रोड को एक दिन सिर्फ इसलिए JCB रोड में लगाया कि लोगों को लगे कि काम चालू हो गया है। लेकिन यह लोगों के साथ सरासर धोखा है। गौरतलब है कि यही इलाका विकास का दावा करने वाली विधायक कल्पना सोरेन का क्षेत्र है।
ऐसे में लोगों का आक्रोश जनप्रतिनिधियों पर बढ़ता जा रहा है।