विधायक कल्पना सोरेन के विधानसभा क्षेत्र बेंगाबाद के सोनबाद गांव में एंबुलेंस के अभाव में एक महिला रवीना कुमारी(पति पंकज तुरी) की मौत गुरूवार को हो गई। असल में किसी कारण से महिला ने विषपान कर लिया था और परिजनों ने सदर अस्पताल लेकर आए जहां इलाज के दौरान इसकी मौत हो गई। इस बाबत परिजनों ने बताया कि इन लोगों ने पहले एम्बुलेंस की व्यवस्था करनी चाही लेकिन एंबुलेंस नहीं मिल पाया। इसके बाद जैसे-तैसे ऑटो से महिला को सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने कहा कि एम्बुलेंस वक्त पर मिलता तो महिला की जान बचाई जा सकती थी। इधर हड़ताली एंबुलेंस चालको ने घटना पर खेद व्यक्त किया और कहा कि सरकार के ढुलमुल रवैये की वजह से ऐसी घटनाएं हो रही है।
इन्होंने कहा कि झारखंड सरकार और उनकी एजेंसी के साठ-गांठ की वजह से बार-बार इनकी नौकरी को टेंडर प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। इसी वजह से इन्हें वक्त पर मानदेय नहीं मिलता है।