IRCTC New Rule: रेल के माध्यम से लंबा सफर तय करने वाले यात्रियों के लिए एक आवश्यक सूचना है। भारतीय रेलवे ने रिजर्वेशन के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। जानकारी के अनुसार अब रेलवे यात्रियों को अपने टिकट रिजर्वेशन के लिए 120 दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा बल्कि अब वह 60 दिन पहले ही अपने टिकट का रिजर्वेशन करवा सकेंगे। इस सूचना के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है कि इस नियम के बदलाव को 1 नवंबर 2024 से लागू कर दिया जाएगा।
इस नियम से रेलवे यात्रियों को कुछ दिक्कतें हो सकती हैं क्योंकि पहले टिकट बुक करने और उसके कंफर्म होने के लिए 120 दिनों का लंबा समय मिलता था। अब 60 दिनों के समय सीमा होने से यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।