राजधनवार थाना क्षेत्र के कर्माटांड़ निवासी मुमताज अंसारी ने गला रेत कर आत्महत्या करने की कोशिश की। इनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था। बताया गया कि मुमताज अंसारी उम्र 47 वर्ष की दो शादी हुई है। पहली पत्नी से तीन बच्चे हैं। दूसरी शादी करके पहली पत्नी को छोड़ने की बात कर रहा था। जिस पर मुमताज अंसारी के पिता ने इसे घर से बेदखल कर देने की बात कही। साथ ही जमीन का एक भी टुकड़ा देने से मना कर दिया। इनके पिता ने बताया कि मुमताज को दूसरी शादी करने से मना कर रहे थे, लेकिन वह जबरदस्ती दूसरी शादी कर लिया और संपति दूसरी पत्नी के नाम करना चाह रहा था। पिता द्वारा मना करने पर मारपीट हो गई । इसी कारण गुस्से में मुमताज अली ने अपना गला रेत कर आत्महत्या करने की कोशिश की। समय रहते घर वालों ने तुरंत इसे इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले आया जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया।