शहर के करबला रोड़ हरिजन टोला के 50 से अधिक परिवार के लोग इन दिनों भीषण गर्मी में पानी के लिए परेशान हैं। मंगलवार को 2 बजे इन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी।बताया गया कि इस मुहल्ले में नगर निगम के द्वारा घरों तक पानी पहुंचाने के लिए पाइप तो जरूर बिछाया गया है, लेकिन लोगों ने इन पाइपों से कभी पानी निकलते हुए नहीं देखा है. ऐसे में इस भीषण गर्मी में पानी की समस्या से त्रस्त लोगों के लिए एक मात्र सहारा नदी बचा हुआ है जंहा से लोग चुंआ खोद कर पानी लाने के लिए मजबूर है. लेकिन अब गर्मी इतनी भयावह हो गयी है की नदी भी पूरी तरह से सुख चुका है.

ऐसे में अब यंहा के लोगों के लिए पानी की यह समस्या सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है. हालांकि लोगों ने इस समस्या के समाधान के लिए नगर निगम को कई बार लिखित आवेदन दिया है, लेकिन आज – तक इनकी समस्या को न तो किसी ने गंभीरता से लिया है ओर न ही इन्हे पानी मिल पा रहा है, ऐसे में अब लोग आंदोलन करने के मूड में हैं। ग्रामीण महेश जमुआर, रानी देवी, अनिल दास, रिंकी देवी, मनोज राम, लक्खी रवानी, मीणा देवी, नेपाली राम, सुरेश दास समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया की कहने को तो हमलोग शहर में रहते हैं, लेकिन हमारी स्थिति गांव से भी खराब है।

पिछले चार – पांच वर्षो से मुहल्ले में पानी की समस्या है, नगर निगम के द्वारा पेयजलापूर्ति योजना के तहत पाइप लाइन तो बिछा दिया गया है, लेकिन इस पाइप से कभी पानी निकलते हुए लोगों ने आज – तक देखा ही नहीं है. हमलोग किसी तरह नदी से गंदा पानी लाकर खाना बनाने से लेकर अन्य काम करते हैं. पानी नहीं रहने के कारण बच्चों ओर महिलाओं को सबसे अधिक परेशानी होती है. नदी से गंदा पानी इस्तेमाल करने से सेहत खराब होने का भी खतरा बना रहता हैं, लेकिन करें तो करें क्या ओर कोई दूसरा रास्ता नहीं है.
बहरहाल,ऐसे में अब लोगों का नगर निगम के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोग आंदोलन करने की तैयारी में जुट गए हैं।