अहिल्यापुर निवासी कमल तुरी की 16 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी ने फासी लगा कर आत्महत्या कर ली।शुक्रवार को मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। बताया गया कि इसके पिता कमल तुरी किसी काम से गावां गए हुए थे और घर में खुशबू के अलावा माँ और एक छोटा भाई था।बताया गया कि यह शुक्रवार को क़रीब 3 बजे यह ट्यूशन के लिए तैयार होने गई थी। जिसके बाद इसकी माँ चमेली देवी आँगन से गोयठा लाने के लिए गई। चमेली देवी जब कमरे में वापस आई तो इन्होंने देखा कि खुशबू का शरीर अपने कमरे मे फ़ासी के फंदे से लटका हुवा है।इसके चिल्लाने चीखने के बाद ग्रामीण जुट गये जिसके बाद शव को फंदे से नीचे उतारा गया और इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने इसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी के लिए जब लड़की की माँ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पढ़ाई के टेंशन की वजह से इसने आत्महत्या किया है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है ।