पचंबा रोड स्थित अलकापुरी दुर्गा मंडप के सामने 10 महीने से संचालित प्लेटिनम जिम लोगों के लिए नई सौगात लेकर आया है। रविवार को जिम के संचालक शांतनु सहाय ने बताया कि अब यह जिम जिलेवासियों के लिए चौबीसों घंटे खुला रहेगा। बताया गया कि झारखंड का यह पहला जिम होगा जो चौबीसों घंटे ओपन मोड में रहेगा। इन्होंने कहा कि यहां के लोगों में फिटनेस को लेकर काफी जुनून देखने को मिल रहा है।
जो व्यक्ति शरीर को मेंटेन रखना चाहते हैं और काम व नौकरी की वजह से दिन भर फ्री नहीं रह पाते हैं। वैसे लोग रात में जिम पहुंचकर एक्सरसाइज कर सकते हैं।
कहा कि आने वाले समय में जिम में लोगों के लिए और तरह-तरह के मशीनों व उपकरणों को लगाया जाएगा ताकि फिटनेस को लेकर लोगों में जो जुनून है उसमें कमी न हो ।
इधर जिम करने वाले लोगों का कहना है कि जिम संचालक द्वारा चौबीसों घंटे जिम ओपन रखने का फैसला काफी सराहनीय है। इससे लोगों को फायदा होगा जिम में काफी स्पेस है और यह तरह-तरह के मशीनों और उपकरणों से लैस है।
जिम करने वाले सरदार हरप्रीत सिंह व निकिता गुप्ता ने बताया कि वे इसके पहले कई जिम जा चुके हैं लेकिन जितना फायदा प्लेटिनम जिम से इन्हें मिला उतना फायदा और कहीं नहीं मिला।