गिरिडीह विधायक सुदीब्य कुमार सोनू ने बुधवार को 12 बजे परिषद भवन में अधिकारियों के साथ बैठक किया। इस मौके पर इन्होंने झारखंड सरकार द्वारा संचालित लंबित योजनाओं को यथाशीघ्र पूरा करने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। कहां की प्रखंड जिला स्तर पर जो भी लंबित योजना है, उसे तेज गति से पूरा किया जाएगा। वहीं डीपीआर का जो काम रुका हुआ है, उसे भी पूरा करने का निर्देश दिया गया है। कहा कि नगर निगम की ओर से भी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा। इस बाबत विधायक श्री सोनू ने बताया कि लंबित योजनाओं को पूरा करने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
आने वाले समय में सीसीएल क्षेत्र में 3300 आवास की स्वीकृति को लेकर प्रयास किया जाएगा। कहा कि झिंझरी मोहल्ला के सामने साढ़े 9 एकड़ जमीन जहां कचरा डंप किया जाता है उसे खाली करवा कर आने वाले समय में बड़ा मार्केट कंपलेक्स बनाने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया। वहीं वेस्ट कचरा यूनिट को निगम से बाहर शिफ्ट किया जाएगा। विधायक ने कहा कि PWD के माध्यम से टावर चौक से कल्याणडीह तक बनने वाले सड़क का निर्माण कार्य में एक सप्ताह के बाद तेज किया जाएगा। निर्माण कार्य में बिजली पोल और वृक्ष आ जा रहे हैं इसको लेकर वन विभाग के अधिकारी और बिजली विभाग के अधिकारी को बताया गया है वही संवेदक को पर्याप्त मात्रा में सड़कों पर पानी का छिड़काव करने को कहा गया है ताकि लोगों को धूल से परेशानी ना हो। मौके पर सभी संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।