तीसरी प्रखंड स्थित थानसिंहडीह पंचायत पंचायत भवन को लाखों रुपयों की लागत से ठेकेदार द्वारा बनाया गया। मगर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा यह पंचायत भवन महज 2 वर्षों में ही बुरी तरह जर्जर हो गया। आलम यह है कि इसकी दीवारें कई जगहों से टूट कर अलग होती जा रही है। वहीं शौचालय में लगे टाइल्स व दीवारों के परखच्चे उड़ गए हैं। ना तो इसमें लाइट की सही व्यवस्था की गई है और ना ही पानी की।
बता दें कि इस पंचायत भवन को लगभग 2 वर्ष पूर्व संवेदक मुकेश साव लाखों की राशि में बनाया गया मगर इसमें अधिकारियों की नजरंदाजी व संवेदकों की मनमानी के कारण बनने के महज कुछ ही वर्षों में जर्जर होना पड़ा।
बताते चलें की संवेदकों द्वारा की गई इस लापरवाही से ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं साथ ही इसकी जल्द ही मरम्मतिकरण कराने की मांग भी कर रहे हैं।
इस संबंध में तीसरी के झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल ने कहा कि लाखों करोड़ो की लागत से बनाए गए इस पंचायत भवन का उपयोग न के बराबर ही हो पा रहा है। साथ ही कहा कि संवेदक द्वारा मनमाने तरीके से भवन निर्माण कराया गया है और निर्माण कार्य में लाखों का घोटाला किया गया है। जिसके कारण यह पंचायत भवन सिर्फ 2 वर्षों में बुरी तरह जर्जर हो गया। उन्होंने उच्च अधिकारियों से भवन निर्माण कार्य में हुए घोटाले की जांच करवाने की बात भी कही। इस मामले में बीडीओ संतोष प्रजापती ने कहा संगयान में आया है जांच कर जिला में आवेदन दिया जाएगा










