एस्क्लेपियस वेलनेस प्रा. लिमिटेड नेटवर्क कंपनी की ओर से गांडेय के महोदा मोड़ में शनिवार को एक दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो सदस्य उपस्थित थें। मौकें पर बतौर मुख्य अतिथि कंपनी के स्टार स्फायर बबलू कुमार व स्फायर परमानन्द पंडित के पहुंचते ही कंपनी के अन्य सदस्यों द्वारा गर्मजोशी के साथ फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। बारी बारी से परमोशन सदस्यों को कंपनी रिबन गले में पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान गीत- संगीत की धुन पर सदस्य खुशी से झूमते नजर आएं। मौकें पर स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न तरह की बीमारियों का आयुर्वेदिक प्रोडक्ट इस्तेमाल करने हेतु समाधान की जानकारी दिया गया। इस दौरान श्री कुमार एवं श्री पंडित ने संयुक्त रूप से उपस्थित जनों को कंपनी की विशेषताओं एवं पदाधिकारीगण आज सीधे फर्श से अर्श तक की मुकाम को कैसे हासिल किया। उन बातों से लोगों को रूबरू करवाया। एवं उपस्थित जनों को अपने कंपनी से जुड़कर स्वास्थ्य के साथ-साथ अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने को लेकर प्रेरित किया। बताया गया कि बिना नेटवर्क कोई भी काम अधूरा है। नेटवर्क के बल पर आज बहुत सारी बड़ी बड़ी कंपनियां कहाँ से कहाँ पहुंच गई। मौकें पर कंपनी सदस्य भोला यादव, राकेश कुमार,अरुण पंडित, श्रीमद हांसदा, मंटू राज किस्कू, जहांगीर अंसारी सहित दर्जनों महिलाएं एवं पुरूष सदस्य उपस्थित रहें।










