इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन द्वारा मंगलवार रात रोटरी हॉल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस काफी उत्साह से मनाया गया, जिसमें पीडीसी पूनम सहाय ने 8 मार्च के दिनांक के महत्व को ध्यान में रखते हुए सारे कार्यक्रम 8 की प्रस्तुति में प्रस्तुत कराया, क्लब की 8 मेंबर्स द्वारा गीत प्रस्तुत किए गए, यंग जेनरेशन क्लब पल्स द्वारा कविता प्रस्तुत की गई, नारी शक्ति के ऊपर 8 झांकियों के बीच कंपटीशन करवाया गया, जिनका जजमेंट मुख्य अतिथि के रूप में आई हुई हमारे गिरिडीह की डिस्ट्रिक्ट जज वीणा मिश्रा एवं उनके साथ आई हुई 14 मजिस्ट्रेट द्वारा दिया गया, साथ ही विभिन्न क्षेत्रों की 8 महिलाओं को सम्मानित किया गया, नर्स आरती घोष, लेडीस सिंगर लक्ष्मी सिन्हा, सोशल वर्कर लिली अहमद, जीरो से हीरो रोमा कुमारी, सिंगल पैरंट अनुराधा कपिशवे, हाउसवाइफ रितु आनंद, सोशल वर्कर फ्रॉम विलेज संगीता हादसा, तू भर्ती सेविका संध्या मिश्रा, वर्कप्लेस पर लिंक भेद पर परिचर्चा भी किया गया मेंबर राखी झुनझुनवाला जोकि कार्मेल स्कूल की टीचर है और मेंबर एकता प्रेरणा जो कि गिरिडीह मकतपुर स्कूल की प्रिंसिपल है और इस प्रोग्राम का इंट्रोडक्शन सोनाली तवे ने दिया, प्रोग्राम को रोमांचक बनाने के लिए आए गए गेस्ट और मेंबर्स के बीच पीडीसी पूनम सहाय द्वारा अंताक्षरी भी करवाया गया, और इस मौके पर प्रेसिडेंट रंजना बगड़िया और अन्य क्लब की सभी मेंबर्स मौजूद थी
 
	    	 
                                







 
                

