तिसरी राम धर्मकांटा स्थित मनोज बर्णवाल के आवास में आरोग्य वाटिका आयुर्वेदिक दवा का सेंटर का उद्घाटन गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता हरि यादव ने किया ।जिसमें मुख्य अथिति के रूप में बिहार गया के डॉक्टर चंद्रमणि कुमार एवं पटना से सला उद्दीन,धनबाद से डॉक्टर अनिल कुमार,कुंदन कुमार, जे पी ओ चंदन कुमार, द्वारा फीता काट कर किया गया। ने कहा कि लोग पहले लोग खान पान पर धयान नही देने से लोग अनेक तरह का बीमारी उत्तपन्न हो जाता है जिसका इलाज लोग अंग्रेजी दावा से करतें है जो हानिकारक है भले ही दवा खाने से तुरन्त आराम हो जाता है पर सेहद के लिये हानिकारक सिद्ध होता है आयुर्वेद दावा का सेवन से किसी तरह का कोई नुकसान नही होता है पहले अगर हाथ पैर में दर्द होता था तो लोग गर्म पानी से सेका लगता था उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि की जड़ी बूटी मतलब होता है बीमारी जड़ से खत्म ।पूनम बर्णवाल ने कही की मैं पहले बीमारी से ग्रसित थी मैने काफी दिनों से अंग्रेजी दावा ले रही थी पर मुझे फायदा नही हुआ ।किसी ने आयुर्वेदिक दवा लेने की सलाह दिया और मैं लेने सुरु की और मुझे फायदा भी हुआ इसे देखते हुए मैने खुद अपने घर मे दुकान किया जो लोगों को भी इसका फायदा हो सके।
मौके पर रेणु सिन्हा, पूनम देवी,रिंकू बर्णवाल,लक्मन मोदी,मुरली बर्णवाल,इन्द्रदेव बर्णवाल,मोहन बर्णवाल,पंकज गुप्ता सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।










