UIDAI ने 1 नवंबर 2025 से आधार अपडेट प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। अब नागरिकों को नाम, पता, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर बदलने के लिए लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। myAadhaar पोर्टल पर कुछ ही क्लिक में ये अपडेट किए जा सकते हैं। नई प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल और सुरक्षित है, जिससे लोगों को सुविधा मिलेगी और देश की डिजिटल पहचान प्रणाली और मजबूत बनेगी।
घर बैठे अपडेट की सुविधा, लेकिन कुछ शर्तें जरूरी
UIDAI के अनुसार, आधार कार्ड धारक अब ऑनलाइन अपडेट तभी कर सकेंगे जब उनका मोबाइल नंबर आधार से लिंक और सक्रिय होगा। सभी डेमोग्राफिक विवरण ऑटोमेटिक सरकारी डेटाबेस वेरिफिकेशन के माध्यम से सत्यापित होंगे। हालांकि, फिंगरप्रिंट, आईरिस या फोटो जैसे बायोमेट्रिक अपडेट के लिए अब भी नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना अनिवार्य रहेगा।
मुफ्त दस्तावेज अपलोड सुविधा
UIDAI ने फीस स्ट्रक्चर में भी बदलाव किया है। अब बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 125 रुपये और डेमोग्राफिक अपडेट के लिए 75 रुपये शुल्क तय किया गया है। लेकिन अगर दोनों अपडेट साथ में किए जाते हैं, तो अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। साथ ही, UIDAI ने दस्तावेज अपलोड करने की सुविधा को सीमित समय के लिए मुफ्त रखा है, ताकि लोग आसानी से अपने आधार को अपडेट कर सकें।












