एनएमओपीएस गिरिडीह की जिला कार्यकारिणी की एक बैठक रविवार को सर जे सी बोस विद्यालय परिसर में जिला संयोजक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में राज्य कर्मियों के पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जिले में 13 मार्च को आयोजित की जाने वाली पेंशन चेतना यात्रा और जिला महा अधिवेशन की सफलता को लेकर विचार विमर्श किया गया। साथ ही पेंशन अधिवेशन की आवाज सुबह के मुखिया तक पहुंचे और राज्य में सरकार के वायदे के अनुसार पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा शीघ्र हो इसको लेकर रणनीति बनाई गई। संयोजक श्री कुशवाहा ने कहा की पुरानी पेंशन बहाली के लिए हमें एकजुट होकर एक मिशन पुरानी पेंशन के बैनर तले सभी संगठनों को साथ लेकर काम करने की आवश्यकता है। सभी संगठन अपने कई मुद्दों पर संघर्षशील हैं। लेकिन अब इस एक वृहद रूप देना होगा।बैठक में विकास सिन्हा,अवधेश कुमार, राजेश कुमार सिंह, मिथुन राज, रविकांत चौधरी, नौशाद आदि मौजूद थे। बैठक का संचालन कोषाध्यक्ष रविकांत चौधरी ने किया।










